PALI SIROHI ONLINE
सादडी थाना क्षेत्र की शिवतलाव ग्राम पंचायत में पट्टों में गड़बड़ी समेत कई आरोपों का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। सरपंच रूपसिंह चौधरी की रिपोर्ट पर पूर्व सरपंच रेखाकंवर राजपुरोहित समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में फर्जी पट्टा बुक से पट्टे जारी करने, मनरेगा से पत्थर चोरी करने समेत कई आरोप है। आरटीआई कार्यकर्ता मोहनसिंह राजपुरोहित ने भी सतर्कता समिति में परिवारवाद दर्ज कराया था। इसके बाद जिला कलक्टर ने बाली विकास अधिकारी को प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराने को निर्देशित किया था। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने बताया कि पूर्व सरपंच रेखाकंवर राजपुरोहित के कार्यकाल में फर्जी पट्टाबुक नम्बर क्रमांक 161 से जारी पट्टा का कोई रिकार्ड नहीं मिला। आरटीआई कार्यकर्ता मोहनसिंह राजपुरोहित की शिकायतों पर जांच पत्रावली शामिल की गई।