
PALI SIROHI ONLINE
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान
ग्राम पंचायत ईटन्दरा मेडतियान् और
भादरलाऊ में शिविर आयोजित ,हुए अनेक काम
पाली/गुरुवार की जिले के रानी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ईटन्दरा मेडतियान् धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया ।
विकास अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि शिविर में आधार कार्ड-15, गरीब कल्याण योजना-2, आयुष्मान कार्ड-15, सिकिल जांच-10, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि-05, पेंशन वेरिफिकेशन-02, नरेगा जॉब कार्ड-152 नरेगा के कार्य हेतु फॉर्म 06 प्राप्त हुए। शिविर में सिद्वार्थ चारण अतिरिक्त विकास अधिकारी भैराराम, ग्राम विकास अधिकारी चिराग चौधरी, पटवारी, अर्जुन कृषि पर्यवेक्षक के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
इसी प्रकार आज ग्राम पंचायत भादरलाऊ (सोमेसर) में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया ।
विकास अधिकारी ने बताया कि इसमे सिकील सेल बीमारी एवं उनकी जांच के संबंध में चेतना उत्पन्न करने, ग्राम स्तर पर आयोजित किये गये कैम्प में टी.बी. की जांच-1, मिशन इन्द्रधनुष (टीकाकरण)-14, किसान क्रेडिट कार्ड-2, जाति प्रमाण-पत्र-07, मूल निवास प्रमाण-पत्र-7, प्रधानमंत्री जन धन योजना-02, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना-02, सामाजिक सुरक्षा पेंशन-02, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा-01, राशन कार्ड-02, मनरेगा जॉब कार्ड-20, मौहल्लों में वॉल पेंटिंग-07, हार्डिंग/बैनर-07, कैम्प स्थल पर सेल्फी पोईट-02, पोषण अभियान-12 आदि कार्य किये गये ।
इस शिविर में प्रशासक अर्जुनलाल, नायब तहसीलदार, मोहनलाल ग्राम विकास अधिकारी अजीतसिंह आढा, कनिष्ठ सहायक भरत कुमार वैष्णव, पटवारी पुखराज, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मुरलीधर दास, हरिश कुमार, कृषि पर्यवेक्षक दिनेश कुमार, ए.एन.एम. अंजु मोबारसा, सुमन व राधा वार्ड पंच आनंद प्रसाद गर्ग सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व साथिन उपस्थित रहे ।