
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली 24 जून से आयोजित होंगे अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविर – जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे समाधान शिविर
पाली, 18 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविरों का आयोजन 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक उपखण्ड मुख्यालय के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर ग्रामीणजनों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविर के तहत 24 जून को बाली के बेडल, बिसलपुर, पैरवा एवं बोया में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 24 जून को देसूरी के आना, देसूरी में, मारवाड़ जंक्शन के बासनी जोजावर, जाड़न, कराडी, मुसालिया, पाली के खैरवा, भांवरी, रानी रानी कलां, इटंदरा चारणान, रोहट के सिणगारी व रोहट, सोजत के अटबड़ा, मण्डला, बोयया, सुमेरपुर के नेतरा व ढोला में शिविर आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि 25 जून को बाली में गुडालास, धणी, भीटवाडा, देसूरी में माडपुर, नारलाई, मारवाड़ जंक्शन में दुदौड़, गादाणा, गुडाराम सिंह, नरसिंह पुरा, पाली के सांपा व गुंदोज, रानी के माण्डल, चांचौड़ी, रोहट के चोटीला गढ़वाडा, सोजत के खोखरा, बासना, साण्डिया एवं सुमेरपुर के खिवांदी व बांकली में सम्बल पखवाड़ा शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 26 जून को बाली के खीमेल, फालना गांव, मोखमपुरा, देसूरी के सुमेर व केसूली, मारवाड़ जंक्शन के पाचेटिया, फलाद, रडावास, राणावास, पाली के वडेरावास व गिरादड़ा, रानी के खौड़, बालराई, रोहट के भाकरीवाला, खाण्डी, सोजत के चण्डावल नगर, चण्डावल स्टेशन, करमावास पट्टा, सुमेरपुर में गोगरा व पावा, 27 जून को बाली के मिरगेश्वर, पीपला, सेवाड़ी व पादरला, देसूरी के नाडोल, कोटडी, मारवाड़ जंक्शन के चवाडिया, चिरपटिया, देवली, जाणुंदा, पाली के भांगेसर, डिंगाई, रानी के किरवा, बूसी, रोहट के झीतड़ा, सोजत के रायरा कलां, खोडिया, हरियामाली, सुमेरपुर के बसंत, धणा, कोसेलाव, 28 जून को बाली के भाटूंद, बीजापुर, दूदनी, सैणा, देसूरी के ढालोप, घाणेराव, मारवाड़ जंक्शन के जोजावर, सवराड़, कंटालिया, रानी के नादाना भाटान, जवाली, रोहट के ढाबर, सोजत के बगड़ी नगर, गुड़ा कलां, गुड़ा रामसिंह, सुमेरपुर के साण्डेराव व अनोपपुरा, 30 जून को बाली के उपला भीमाणा, नाडिया, भीमाणा, देसूरी के दुदापुर, गुडाजाटान, मारवाड़ जंक्शन के सिनला, बासोर, शेखावास, पाली के लाम्बिया, रूपावास, रानी के निम्बाड़ा, भादरलाउ, रोहट के कुलथाना, गेलावास, सोजत के गुडा बींजा, केलवाद, सियाट एवं सुमेरपुर के बिरामी, खिंवाड़ा में पंडित दीदनयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि एक जुलाई को बाली के खेतरली, काकराडी, ठण्डीबेरी, देसूरी के माण्डीगढ़, पनोता, मारवाड़ जंक्शन के निम्बली माण्डा, धून्धला, धामली, पाली के बोमादडा, गुडाएंदला, रानी के इंदरवाड़ा, वणदार, रोहट के कलाली, वायद, सोजत के रंेदड़ी, भैसाणा, खारिया सोड़ा एवं सुमेरपुर के सिंदरू एवं लापोद, 2 जुलाई को बाली के कोयलवाव, कूरण, नाना, रामपुरा, देसूरी के बागोल, मरगतलाव, मारवाड़ जंक्शन के भिमालिया, वोपारी, बोरीमादा, पाली के टेवाली, दयालपुरा, रानी के वरकाणा, बिजोवा, सालरियां, रोहट के माण्डावास, राणा, सोजत के बिलावास, रूपावास, गागुड़ा, सुमेरपुर के चाणोद व देवतरा, 3 जुलाई को बाली के कूमटिया, बेरडी, बेडा, देसूरी के मादा व सांसरी, मारवाड़ जंक्शन के चौकडिया, मलसाबावडी, बाडसा, पाली के बाणियावास, साकदड़ा रानी के ढारिया, देवली पाबुजी, रोहट के दिवांदी, सोनाईलाखा, सोजत के झूपेलाव, धाकड़ी, धीनावास एवं सुमेरपुर के बलूपुरा, नोवी,
उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को बाली के लुणावा, सेसली, कोटबालियान, बारवा, देसूरी के दादाई व बडोद, मारवाड़ जंक्शन के बाता, धनला, आउवा, पाली के सोडावास, डरी, रानी के पिलोवनी, इटंदरा मेडतियान, रोहट के खुण्डावास, खारड़ा, सोजत के सुरायता, शिवपुरा, सुमेरपुर के भारूंदा, पालडी जोड़, 5 जुलाई को बाली के मुण्डारा, लाटाडा, शिवतलाब, देसूरी के कोट सोलंकियान, डायलाना कला, मारवाड़ जंक्शन के भगौड़ा, बिठुडा कलां, सेहवाज, रानी के सिवास व केरली, रोहट के सावंलता कलां, सोजत के सरदारसमंद, धुरासनी, सुमेरपुर के जवाई बांध व कालीवाड़ा, 7 जुलाई को बाली के चामुण्डेरी राणा, भन्दर, कोठार, देसूरी के सिंदरली, मौरखा, मारवाड़ जंक्शन के माण्डा, झिझार्डी, सारण, पाली के सोनाईमांझी, कूरना, रानी के किशनपुरा, सांवलता, रोहट के चेण्डा, सोजत के चौपड़ा, राजोला कलां एवं सुमेरपुर के गलथनी व कोरटा, 8 जुलाई को बाली के गोरिया, कुण्डाल, आमलिया, मारवाड़ जंक्शन के गुडा केसरसिंह, गुडा सूर सिंह, बोरनड़ी, पाली के हेमावास, मणिहारी, रानी के गजनीपुरा, खिंवाड़ा, रोहट के धोलेरिया शासन, सोजत के खारिया नींव, मेव, सुमेरपुर के बामनेरा, सलोदरिया व दुजाना, 9 जुलाई को बाली के मालनू, लुण्दाडा, लालपुरा, मारवाड़ जंक्शन के हिंगोला खुर्द, ईसाली, सिरियारी, पाली के डेण्डा, गुरडाई, निंबली उर्रा, रानी के नीपल, जीवंदकलां, रोहट के बिठू, सोजत के चाडवास, रेपड़ावास एवं सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के पोमावा व बलाना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जाएगा।