PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। जिले की शिवगंज तहसील के पालड़ी-एम गांव में रविवार देर रात एक मगरमच्छ के घुस आने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग और ओम श्री गजानन सेवा समिति की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर जवाई बांध में सुरक्षित छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे गंकेरा नाड़ी के पास मुख्य गली से होता हुआ मगरमच्छ एक मकान की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान समिति सदस्य नारायण देवासी की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने तत्काल समिति अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा और वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग रेंज सिरोही के सहायक वनपाल किरण कुमार, हितेश कुमार, वनरक्षक भरत सिंह, रूगा राम तथा जीवप्रेमी राज पवार और दिनेश यादव मौके पर पहुंचे। इस दौरान मगरमच्छ एक मकान की दीवार के पास झाड़ियों में छिप गया था। टीम ने पहले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर हटाया, फिर करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया।
पकड़ने के बाद उसके हाथ-पैर और मुंह को बांधा गया और उसे वन विभाग की गाड़ी से जवाई बांध ले जाकर सुरक्षित रूप से छोड़ा गया।
समिति अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा ने बताया कि गांव के बायोसा मंदिर के पीछे तालाब और करण सागर बांध में अभी भी एक-एक मगरमच्छ होने की सूचना है। इससे ग्रामवासियों में डर का माहौल है। लोगों को उन स्थानों पर न जाने की चेतावनी दी जा रही है। मगरमच्छ को पकड़ने में समिति के खेमाराम देवासी, राजू देवासी, मोतीलाल और उत्तम सेन ने भी अहम भूमिका निभाई
