PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिरोही-शिवगंज पालड़ी जोड़ रोड पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार सुरेश कुमार (32) की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना एक निजी ट्रेवल्स कंपनी की बस की चपेट में आने से हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव तथा बस को वहां से हटवाया।
मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर इसे हत्या बताते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। उनका आरोप है कि सुरेश को लगातार धमकियां मिल रही थीं और पुलिस ने भी बहुत जल्दबाजी में घटनास्थल से शव और बस को हटा दिया।
जानकारी के अनुसार, जोयला निवासी सुरेश कुमार पुत्र मांगीलाल शिवगंज की ओर जा रहे थे। पालड़ी जोड़ के पास पहुंचते ही एक निजी ट्रेवल्स कंपनी की बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शिवगंज पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। बस को हटाकर शिवगंज पुलिस थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया। परिजनों का कहना है कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें वहां कुछ भी नहीं मिला, जिससे उनका आक्रोश और बढ़ गया।
जैसे-जैसे घटना की सूचना समाज और अन्य परिजनों को मिली, वे सभी अस्पताल परिसर में इकट्ठा होने लगे। इस बीच, पुलिस और प्रशासन लगातार परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
