PALI SIROHI ONLINE
शिवगज-महिपाल सिंह का रगबी मे राष्ट्रीय स्तर पर चयन
शिवगंज -सिरोही जिले के शिवगंज निवासी महिपाल सिंह का रगबी टीम मे राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम मे चयन हुआ है l यह आगामी 16 से 20 दिसम्बर तक चंडीगड़ विश्वविद्यालय मे आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मे बी. एन. विश्वविद्यालय उदयपुर की रगबी टीम से खेलेगा l
महिपाल सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा मॉडर्न डिफेन्स स्कूल शिवगंज से पूर्ण कर माधव विश्वविद्यालय आबूरोड से बी.एस सी. बीएड. कर वर्तमान मे रसायनविज्ञान स्नात्तकोत्तर अंतिम वर्ष मे अध्ययनरत है l
महिपाल सिंह का रगबी टीम मे राष्ट्रीय स्तर चयन होने पर मॉडर्न डिफेन्स स्कूल के सहायक निदेशक भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित,राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सचिव हरीश परिहार, मयूर क्रिकेट अकेडमी के कोच सुरेश कच्छवा, नरेंद्र परिहार, सुमेर सिंह नाडोल, पिता जब्बर सिंह व माता नीता कुंवर ने बधाई दी और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की l