PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही की शिवगंज तहसील के कैलाश नगर में ट्रैक्टर टायर में हवा भरते समय हुए ब्लास्ट में एक युवक की मौत हो गई। लोहे की रिंग चेहरे पर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे सिरोही के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
यह घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे कैलाश नगर में हुई। 35 वर्षीय दिनेश पुत्र सदाराम मुंगिया अपनी टायर-ट्यूब की दुकान पर एक ट्रैक्टर का पहिया दुरुस्त करने के बाद उसमें हवा भर रहा था। इसी दौरान अचानक टायर फट गया।
टायर फटने से व्हील में लगी लोहे की रिंग उछलकर दिनेश के चेहरे पर जा लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया और वहीं गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज से 108 एम्बुलेंस कैलाश नगर पहुंची और घायल दिनेश को सिरोही ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
कैलाश नगर थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है और जांच अधिकारी को मौके पर रवाना कर दिया गया है। अंधेरा होने के कारण शव को सिरोही अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है, जिसका पोस्टमॉर्टम गुरुवार को किया जाएगा।

