PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-गणेश चतुर्थी पर छात्राओं ने दिया पर्यावरण चेतना का संदेश
*मॉडर्न डिफेंस की छात्राओं ने मिट्टी के गणेश जी बनाकर मनाया गणेशोत्सव*
शिवगंज – मॉडर्न डिफेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूलशिवगंज की छात्राओं ने मिट्टी के गणेश बनाकर दिया पर्यावरण चेतना का संदेश l
संस्था के सहायकनिदेशक भानु प्रताप सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में छात्राओं के विभिन्न ग्रुप ने विद्यालय प्रांगण मे गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है छात्राओं ने मिट्टी मे विभिन्न पेड़ पौधों के बीज सम्मिलित कर छात्राओं के विभिन्न ग्रुप जिसमे जानवी सोलंकी व दूर्वा ग्रुप, करीना और दिव्या माथुर ग्रुप सृष्टि और भूमिका ग्रुप, सेजल राठौर और नताशा ग्रुप, काव्य राजपुरोहित और खुशी ग्रुप,साक्षी और योगिता ग्रुप ने मिट्टी से बहुत ही सुन्दर गणेश जी की मुर्तिया बनाइ l
संस्था निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए शानदार छोटी बड़ी दस गणेश जी की मूर्तियां बनाईl इन मूर्तियों को विधि विधान से पूजा पाठ कर विद्यालय मे स्थपना की गई l सोमवार को इनका विधि विधान से विचर्जन किया जायेगा l इस अवसर पर निर्देशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व के सामने सबसे बड़ी अगर कोई समस्या है तो वह पर्यावरण की है l आप लोगों ने मिट्टी के गणेश जी बनाकर समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देने का प्रयास किया है l
इन मूर्तियों को विचर्जन होने पर इनको बनाते समय जो विभिन्न पेड़ पौधे के बीज इसमें डाले गये है उनसे पेड़ पौधों का अंकुरण होगा lजो पर्यावरण संतुलन में अपनी सहायक भूमिका निभाएंगेl
इस अवसर पर महावीर सिंह, जब्बर सिंह,रीटा त्रिवेदी, उमेश त्रिवेदी, हरीश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रफुल बोहरा, इस्माइल हाडा, मोहम्मद तोसीफ नेहा चौधरी सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा l