PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-भाजपा सरकार के कार्यकाल में सिरोही जिले में बढ़ती जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी आगामी 9 दिसंबर को सिरोही के अहिंसा सर्किल पर धरना-प्रदर्शन करेगी।
इसी को लेकर गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के आतिथ्य में बैठक रखी गई। बैठक में कार्यकर्ताओं से अधिकसे अधिक संख्या में आमजन के साथ प्रदर्शन में भाग लेने का आग्रह किया। बैठक को संबोधित करते लोढ़ा ने कहा कि भाजपा शासन में सिरोही जिले की जनता छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी भटकने को मजबूर है। सुनवाई का अभाव है और प्रशासन निरंकुश होता जा रहा है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जिले की गंभीर समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी एक बड़ा जनआंदोलन खड़ा करने जा रही है। धरना-प्रदर्शन के प्रमुख मुद्दों में रामझरोखा मंदिर भूमि के अवैध बेचान व निजी स्कूल को लीज देने का विरोध, शिवगंज चुंगी नाका भवन को आधी रात को तोड़ने की कार्रवाई, नरेगा मजदूरों को रोजगार व भुगतान में देरी, किसानों को बिजली व यूरिया की कमी, पीएम आवास की किश्तों में देरी, युवाओं के बेरोजगारी भत्ते का रुका हुआ भुगतान, बढ़ती चोरी-डकैती व खराब कानून व्यवस्था सहित कई जनहित मुद्दे शामिल हैं।
इसके साथ ही सिरोही व शिवगंज में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से निर्मित रिवर फ्रंट और पार्कों की उपेक्षा आऔर सरकारी टेंडरों में कथित घोटालों का मुद्दा भी उठाया जाएगा। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष वजिंगराम घांची, ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण रावल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. हनवंत सिंह मेड़तिया, नारायण सिंह, पन्नालाल, नरपत सिंह ध्रुबाना, पूर्व प्रधान अचलाराम माली, राजेंद्र रावल, अब्बास अली, राजेंद्र सिंह, हबीब शेख, कैस्टर घांची, प्रकाश मीणा, प्रताप माली, चोपाराम देवासी, नारायण गिरी, वेलाराम मेघवाल, परबत सिंह रेवाड़ा व शेरसिंह जोगापुरा आदि मौजूद रहे।
