PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले की शिवगंज तहसील में एक विवाहिता से अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर एक साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सुरेश के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी अब रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, सुरेश नामक व्यक्ति कई सालों से विवाहिता पर बुरी नजर रखे हुए था। करीब एक साल पहले उसने मौका पाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह पिछले एक साल से पीड़िता का यौन शोषण कर रहा था।
23 अक्टूबर 2024 की रात करीब 8 बजे जब पीड़िता अपने खेत पर थी, तब सुरेश अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा। उसने फिर से गलत काम करने का दबाव बनाया। मना करने पर मारपीट की और उसकी लज्जा भंग की। पीड़िता के शोर मचाने पर खेत में मौजूद कुछ लोग बचाने आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। जाते समय आरोपियों ने धमकी दी कि अगर वह बुलाने पर नहीं आई, तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे।
पीड़िता ने पुलिस से अपने अश्लील वीडियो जब्त करने और मेडिकल जांच कराने की मांग की है। इस मामले में 3 नवंबर को वह अपने पति और परिजनों के साथ सिरोही एसपी कार्यालय पहुंची। उसने एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि शिवगंज थाने में दर्ज मामले को वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
शिवगंज डीएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वर्तमान में थाना अधिकारी बाबूलाल इस मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
