PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज | ग्राम केसरपुरा पिछले सवा दो महीनों से अपने लापता बेटे प्रवीण की तलाश में दिन-रात चौखटें नाप रहे परिवार पर तीन दिन पूर्व एक और ऐसा असहनीय प्रहार हुआ। प्रवीण के बड़े भाई नंदकिशोर मीणा उर्फ नंदू की पत्नी की अचानक हृदयाघात से मौत हो गई, जबकि परिवार पहले से ही प्रवीण के लापता होने की पीड़ा से जूझ रहा था। दोहरे सदमे ने पूरे परिवार को गहरे अवसाद में धकेल दिया है। जानकारी के अनुसार करीब दो माह पहले खंगाराराम मीणा का पुत्र प्रवीण मीणा कथित रूप से अपने दोस्तों के साथ बेड़ा नदी गया था।
नहाने के दौरान डूबने की आशंका जताई, लेकिन दो महीनों की खोजबीन के बावजूद कोई सुरागनहीं मिला है। भाई नंदू ने पुलिस और प्रशासन के सभी दरवाजों पर दस्तक दी, नदी के किनारे से लेकर अधिकारियों के कार्यालयों तक, लेकिन आज तक प्रवीण का अता-पता नहीं चल सका। प्रतीक्षा के बीच उनकी पत्नी ने अचानक दम तोड़ दिया, जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा मंगलवार को खंगाराराम मीणा के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। कलेक्टर एलएन मंत्री से दूरभाष पर बात कर प्रवीण की तलाश के लिए आधुनिक तकनीकों से लैस गोताखोरों को नदी की गहराइयों में उतारने का आग्रह किया। कलेक्टर मंत्री ने व्यक्तिगत प्रयास करने का भरोसा दिलाया।
