
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर । पुलिस ने रविवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया। सीआई रविन्द्र सिंह खिंची ने बताया कि गत 7 जून को जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के रोडला हाल विवेकानंद नगर हाउसिंग बोर्ड सुमेरपुर निवासी गोविंद पुत्र सकाराम मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया था कि 1 जून की रात उसके रहवासीय मकान में चोर ने प्रवेश कर 10 हजार की किड्स कार एवं जेवरात चोरी कर ले गया। सीआई खिंची ने बताया कि टीम गठित कर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए। आरोपी सिरोही जिले के शिवगंज के संतोषी नगर निवासी असलम पुत्र ताहिर हुसैन कुरैशी को दस्तयाब किया।


