PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी शनिवार को भीनमाल पहुंचे। यहां उनका विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया। इससे पूर्व भाटी ने दासपां में आरडी फाउंडेशन की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
शहर के महावीर चौराहा पर स्थित जुंजार मालदेवजी सोलंकी और सती माता मंदिर में परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मुझे सभी जगह युवाओं का प्रेम और समर्थन मिलता है। युवा मेरे लिए खास हैं। भीनमाल पहुंचने पर हरिसिंह सोलंकी, नारायण सिंह, चंदन सिंह, सूरमसिंह, बागसिंह, ओम प्रकाश महेश्वरी और सतीश सेन ने उनका स्वागत किया।
दासपां में किया पौधारोपण
भीनमाल पहुंचने से पूर्व शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने दासपां में आरडी फाउंडेशन की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करना धरती के लिए वरदान है। इस अवसर पर विधायक डॉ समरजीत सिंह राठौड़, आरडी फाउंडेशन के शैतानसिंह और गजेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।