PALI SIROHI ONLINE
अलवर। राजस्थान के जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर जिला कलक्टर ने जिले में तेज सर्दी व शीतलहर को देखते हुए 4 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है।
शाला पूर्व गतिविधियों में 3 से 6 साल के बच्चों को अवकाश के दौरान पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका केंद्र पर यथावत उपिस्थत रहेंगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि जिला कलक्टर से अनुमोदन मिलने के बाद शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण ट्रेकर के साथ-साथ परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर व्हाटसऐप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन फोटो से उपिस्थत लेंगी।