PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
शिक्षक दिवस पर तखतगढ़ की 6 बालिकाओं को मिलेगा टैबलेट व सिमकार्ड मय तीन वर्ष का इंटरनेट कनेक्शन।
तखतगढ 4 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) शिक्षक दिवस के अवसर पर पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ की 6 बालिकाओं को मिलेगा टैबलेट व सिमकार्ड मय तीन वर्ष का इंटरनेट कनेक्शन। प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि राजकीय विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियो को दिए जाने वाले टैबलेट वितरण हेतु पीएमश्री राबाउमावि तखतगढ़ की 6 बालिकाओं का शैक्षिक वर्ष 2021- 22 एवम 2022- 23 में राज्य एवम जिला मेरी में स्थान प्राप्त करने पर चयन हुआ है। इन 6 बालिकाओं मे पोसी पुत्री बाबू लाल,रेखा कुमारी पुत्री भंवर लाल,मनीषा पुत्री विनोद कुमार,रागिनी वैष्णव पुत्री नारायण दास,मीना कुमारी पुत्री भंवर लाल और नीतू कुमारी पुत्री देशा राम का नाम शामिल है। प्रधानाचार्य ने बताया कि कल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर इन मेधावी बालिकाओं को राज्य सरकार से प्राप्त टैबलेट व सिम कार्ड मय तीन वर्ष का इंटरनेट कनेक्शन वितरित किया जायेगा।