PALI SIROHI ONLINE
गाड़िया लोहार समाज के प्रतिनिधियों ने शिक्षा व पंचायती राज विभाग मंत्री दिलावर से मिल जताया आभार
पाली। राजस्थान गाड़िया लोहार युवा विकास संस्थान इकाई पाली के लोगों ने राज्य सरकार के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से मिल कर प्रदेश की अति पिछड़ी जातियों में विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु आवास विहीन व्यक्तियों को सर्वे करवा कर भूखंड व पट्टा आवंटन के आदेश करवाने पर आज जिला मुख्यालय पर समाज के प्रतिनिधि पाली जिला गाड़ियां लोहार युवा समाज के जिलाध्यक्ष धनराज मेवचा गाड़िया लोहार, गाड़िया लोहार युवा विकास संस्थान के प्रदेश मिडिया प्रभारी धन्नाराम लोहार रोहट ने मिल कर मंत्री दिलावर का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा मंत्री दिलावर को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही पटवारियों द्वारा दिक्कत का निस्तारण करवाने के लिए निवेदन किया
मंत्री दिलावर ने भरोसा दिलाया कि अगर कोई भी पटवारी जाति प्रमाण पत्र के लिए मना करें तो विभाग को निसंकोष सूचित करें ठोस कार्यवाही होगी। इस दौरान समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।