PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
पाली। शहीद जबर सिंह जैतावत की श्रद्धांजलि सभा आयोजित ग्राम गुड़ा राम सिंह के राजकीय विद्यालय में रविवार 18 अगस्त को शहीद जबर सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l
फोर्स की और से आए जवान सूबेदार फरसा राम की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l शहीद के पौत्र प्रवीण सिंह ने बताया कि जबर सिंह की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 45 वी बटालियन आंध्र प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थितियों को बनाए रखने तथा नक्सली हिंसा को नियंत्रित करने के लिए तैनाती थी l 18 अगस्त 1972 की रात नक्सलियों के साथ हुई एक भीषण मुठभेड़ में सिपाही जबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए मगर घायल होने के बावजूद वह अपनी अंतिम सांस तक नक्सलियों के विरुद्ध मोर्चे पर डटे रहे और अंततः देश सेवा के कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त हुए l
कार्यक्रम के उपलक्ष पर सरदार सिंह पूर्व सैनिक , अशोक सिंह सरपंच प्रतिनिधि , मनजीत सिंह पंचायत समिति सदस्य , तेजराज मेवाड़ा पंचायत समिति सदस्य , अमर सिंह, ढगल सिंह पूर्व सैनिक , वरदा राम पूर्व सैनिक , अमराराम, दुर्गपाल सिंह , रणजीत सिंह , कीर्तिमान सिंह , करनी प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे l