PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-वेरा जेतपुरा के ग्रामीण गांव में हुई चोरी को चलते बतौर सतर्कता बुधवार गश्त कर रहे थे। पेचका चौराहे पर जंगल से दो बाइक सवार आते दिखे। ग्रामीण ने फोरव्हीलर से पीछा किया तो वे पंचायत समिति के पास बाइक और उस पर रखे सामान छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस व वन विभाग को दी, मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने कट्टों की जांच की तो किसी जानवर के मांस के टूकड़े मिले। टीम ने दोनों बाइक व दो कट्टे जब्त किए। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मांस किस जानवर है, जांच के लिए सैंपल लिए हैं, उन्हें देहरादून लैब में भेजेंगे।
वेरा जेतपुरा निवासी गजेंद्र सिंह व उनके साथी युक्क पिछले दिनों गांव में हुई चोरी हुई चोरी वारदात को लेकर बुधवार मध्य रात्रि कोगांव निगरानी कर रहे थे। रात 2 बजे एक बाइक निकली, उस पर एक कट्टा रखा हुआ था। ग्रामीणों ने बाइकों के पास पड़े कट्टों को खोलकर देखा तो किसी जानवर का मांस भरा था। सूचना नागरिकों ने पुलिस व फॉरेस्ट विभाग को दी। पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर दोनों बाइकों को थाने लाए। फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने मांस से भरे दोनों कट्टों को जब्त किया। फॉरेस्ट विभाग के कार्मिक किरण कुमार ने बताया कि दोनों कट्टों में भरे हुए मांस का सैंपल लेकर जांच के लिए देहरादून भेजा जाएगा। इस मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारी जांच कर रहे है।