PALI SIROHI ONLINE
शिवगज-मुस्लिम सिलावट सेवा समिति ब्लॉक शिवगंज द्वारा आज 22 दिसम्बर 2024 रविवार को मानसिक विमन्दित विधालय एवं पुनर्वास गृह में प्रदेश अध्यक्ष अनवर खान के सानिध्य में उपस्थित होकर विमन्दित विधार्थियों एवं युवकों से संपर्क कर हाल-चाल जाना और अध्यापको एवं स्कूल संयोजको द्वारा अनुमति से मुस्लिम सिलावट सेवा समिति ब्लॉक शिवगंज कार्यकारिणी द्वारा नाश्ता का प्रोग्राम रखा गया
जिसमें ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष अकरम खान, सचिव कफिल खान, कोषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इरफान, उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, संगठन मंत्री कमल बशीर, मिडिया प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद रियाज मोहम्मद शाहील, फरहान खान आमीन खान शोहिल खान उपस्थित हुए।
मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता
शाहरुख सिलावट