PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज में गुरुद्वारे के सामने तेज रफ्तार जेसीबी की ब्लेड स्कूटी सवार के सीने में घुसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी भेजा है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि मंगलवार शाम को मुकेश शर्मा पुत्र हरिचंद शर्मा स्कूटी पर शहर से रीको इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ जा रहा था। गुरुद्वारे के सामने अचानक तेज रफ्तार जेसीबी का ब्लेड युवक की पसली के अंदर घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस पर पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुकेश शर्मा के पुत्र शिवम शर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जेसीबी ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जेसीबी जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।