PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज में नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शनिवार प्रातः 10 बजे प्राइवेट बस स्टैंड स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर संपन्न हुआ।पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने मुख्य मेहमान के रूप में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. हनवंत सिंह मेड़तियां ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद उपस्थित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने मौन रखकर डॉ. अंबेडकर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए संयम लोढ़ा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत में सामाजिक न्याय, समान अधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव रखी थी। उन्होंने हाशिये पर खड़े करोड़ों लोगों को शिक्षा, अधिकार और आत्मसम्मान का हथियार दिया। लोढ़ा ने युवा पीढ़ी से बाबा साहेब के संघर्ष, त्याग और दूरदृष्टि से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने आगे कहा कि समाज में समता, बंधुत्व और न्याय की स्थापना ही डॉ. अंबेडकर का स्वप्न था। संविधान में निहित उनके विचार आज भी हमारे पथप्रदर्शक हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वजिंगराम घांची ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब ने समाज को समानता और मानवता का वह स्वर दिया, जिसने भारत को सही मायने में लोकतांत्रिक बनाया। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि उनके बताए मार्ग से विचलित न होकर समाज में जागरूकता, शिक्षा और सद्भाव का विस्तार करें।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण रावल ने आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी सभाएं समाज को डॉ. अंबेडकर के विचारों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य हरीश राठौड़, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश मीना, हबीब शैख़, मनोहर हिंडोनिया, अरविंद छिपा, सुरेश दत्ता, दशरथ सिंह, महेंद्र वाघेला, दिनेश मीना, प्रकाश कुमार मीना, राहुल चावरिया, वाजा राम सहित कई वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं तथा सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी उपस्थित होकर बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।
