PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज तहसील के रोवाड़ा गांव के सार्दुल सिंह मंदिर प्रांगण में 30 दिसम्बर 24 की रात को दान पात्र चोरी की घटना हुई थी। कैलाश नगर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली रोवाडा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा शक के आधार पर निर्दोष युवकों को उठाकर उनके साथ रात में मारपीट की गई एवं 151 की धारा में युवकों को गिरफ्तार किया गया।
मामले को लेकर शुक्रवार को सिरोही सर्किट हाउस में रोवाडा ग्राम के ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा से मुलाकात कर उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जिस पर लोढ़ा ने पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल से दूरभाष पर बातचीत कर पूरे मामले से अवगत कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
रोवाडा ग्रामवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा से सिरोही सर्किट हाउस में मुलाकात कर उन्हें बताया कि 30 दिसम्बर 2024 की रात को ग्राम में स्थित सार्दुल सिंह बावसी मंदिर के दानपात्र अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे। जिसके बाद रोवाडा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने छगनलाल मीणा पुत्र राजाराम मीणा, भलाराम हीरागर, भरत कुमार पुत्र भंवरलाल, विशाल कुमार पुत्र भंवरलाल, भरत कुमार पुत्र हरिराम मीणा, श्रवण पुत्र भबुजी मीणा को घर से उठाकर ले गये और पूरी रात को चौकी में बंद रखकर उक्त युवकों को पीटा और चोरी कबूल करने के लिए दबाव बनाया।
उक्त सभी युवक पुलिसकर्मियों को चोरी नहीं करने की बात बार-बार कहते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक बात नहीं सुनी। सवेरे जब रोवाड़ा ग्राम के ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों से मारपीट का कारण पूछा तो रोवाड़ा पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी गणपतलाल ने बताया कि मुझे कैलाशनगर थाने से आदेश मिले थे। इसके बाद पुलिस द्वारा सभी युवकों को 151 की धारा में गिरफ्तार किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल से दूरभाष पर बात कर पूरे मामले से अवगत कराया और बताया कि शक के आधार पर निर्दोष युवकों को पीटना बेहद गलत है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को मिलने भेजने की बात कहकर पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर अदाराम मीणा, राजाराम मीणा, जसवंत मीणा, सुरेश मीणा, देवाराम मीणा, मलाराम, धनाराम, कुवाराम, भंवरलाल, हडमंत मेघवाल, चेतन कुमार हीरागर, वीसराम मीणा, पपियाराम मीणा, मोहन मेघवाल, मोहन नाथ, मंछाराम मीणा, गणेशराम मीणा, भकाराम मीणा, चुन्नीलाल भील, देशाराम मीणा सहित अन्य ग्रामवासियों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर निष्पक्ष कार्रवाई करवाने को लेकर पत्र लोढ़ा को दिया।