PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक कार्रवाई करते हुए, दो युवक तथा तीन युवतियों को थाने लाकर पूछताछ की। बाद में उन्हें पाबंद करने के साथ स्पा नहीं चलाने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह सभी पहले स्पा में काम करते थे, लेकिन अभी खुद का स्पा चलाने की तैयारी कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार शिवगंज थाना पुलिस ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में दबिश देते हुए एक कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने रविवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र में अचानक दबिश दी। वहां से संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन युवतियों व दो युवकों को थाने लाकर पूछताछ की तथा पूछताछ करने के बाद उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई की। बताया जा रहा हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह अनैतिक काम लंबे समय से चल रहा था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आज दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
शिवगंज सीआई बाबू लाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई की वहां उन्हें दो युवक और तीन युवतियां मिली जिन्हें लाकर पाबंद कर दिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह पहले स्पा में काम करते थे और शिवगंज में भी स्पा चलाने की तैयारी थी।