PALI SIROHI ONLINE
साहरुख सिलावट
शिवगंज उपखंड अधिकारी निरज मिश्रा ने जनता से की अपील श्रीजी नगर राणावत कॉलोनी के आसपास फिर देखा गया पैंथर शिवगंज उपखंड अधिकारी ने जनता से ऐतिहात के तौर पर अपील करते हुए कहा कि पैंथर अभी इसी क्षेत्र में देखे जाने की जानकारी मिली है, पुलिस और वनविभाग की टीम मुस्तेदी से पैंथर के रेस्क्यू में लगी हुई है, इस दौरान अपने घर से बाहर ना निकले
https://youtu.be/esTd-6M92Zc?si=XD_IzWRLknAnkKCM
वीडियो
ये भी देखे
*शिवगंज के आखरिया चौक में रात साढ़े बारह बजे देखा गया पैंथर*
शिवगंज कस्बे में गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि को एक लेपर्ड ने दहशत फैला दी। आखरिया चौराहे पर रात करीब 12:30 बजे लेपर्ड का मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। जहां वह कुत्तों द्वारा पीछा किए जाने के बाद सती माता मंदिर के पास से एक कुत्ते को अपना शिकार बना ले गया।
घटना उस समय हुई जब रात में अचानक कुत्तों के भौंकने की तेज आवाजें सुनाई दीं। कड़ाके की सर्दी के कारण अधिकतर लोग घरों में थे। एक व्यक्ति ने लेपर्ड को देखा और अन्य लोगों को सूचित किया। शुरू में लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब एक मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो उसमें लेपर्ड साफ नजर आया।
सूचना मिलते ही रात करीब ढाई बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी। सुबह 4:30 बजे वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया और उसमें बकरे को बांध दिया। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर तैनात हैं और लोगों को पिंजरे के पास जाने से मना कर रहे हैं।