PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज उपखंड क्षेत्र के गांव काना कोलर पहाड़ी की गुफा में विराजमान कांबेश्वर महादेव का वार्षिक मेला 15 नवंबर को भरेगा। मेले में 14 नवंबर को भजन संध्या होगी। शिवगंज से 14 किमी दूर आए कांबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में यह मेला हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को लगता है।
मेले का शुभारंभ सुबह 7 बजे कांबेश्वर महादेव की महाआरती व पूजा अर्चना से होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से शीतल पेयजल की व्यवस्था की है।
मेले में शिवगंज सुमेरपुर ही नहीं बल्कि, सिरोही पाली व जालोर जिले के गांवों कस्बों के सैकड़ों लोग आराध्य देव की चौखट चूमने आते हैं। पहाड़ी पर 300 सीढ़ियां हैं। सीढ़ी मार्ग दो होने से पहाड़ी पर दर्शनार्थियों को आने जाने में सुविधा है। सीढ़ी मार्ग के ऊपर धूप-गर्मी, बारिश से बचाव एवं छाया के लिए टीन शेड का निर्माण करवाया है। मेले में दूर-दराज गांवों शहरों के श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावा शिवरात्रि महोत्सव पर भजन कीर्तन, श्रावण में सनातन धर्म सेवा समिति की पदयात्रा, साधु संतों के प्रवचन, माली, स्वर्णकार व कुम्हार प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह समेत विभिन्न समाजों के धार्मिक आयोजन होते हैं। श्रावण की पदयात्रा तो क्षेत्र की सबसे बड़ी पदयात्रा होती है। 18 से 20 हजार तक श्रद्धालु भाग लेते हैं। कांबेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा ट्रस्ट मंडल की ओर से ख्याल रखा जाता है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*