
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज पुलिस ने चर्चित जसवंत सांखला हत्या प्रकरण में गिरफ्तार 4 आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया हैं। गौरतलब रहे कि जमीन विवाद को लेकर 5 दिन पहले 12 मई को ग्राम काना कोलर की सरहद स्थित खेत पर बैठे हुए जोधपुर के बिल्डर जसवंत सांखला व उनके दो सहयोगियों पर आरोपियों नैनाराम मीणा व उनके
दो सगे भाइयों सोहनलाल व गरबा राम मीणा ने कुल्हाड़ी व लाठियों से वार किया था। इसमें जसवंत सांखला की मौके पर मौत हो गई थी। उनके सहयोगी हनुमान चौधरी व ओम चौधरी गंभीर रूप से घायल हुए थे।
पुलिस ने वारदात के दिन दो आरोपियों को पकड़ लिया था। दूसरे दिन मुख्य आरोपी नैनाराम मीणा को भी डिटेन कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस डिमांड पर रखने का आदेश दिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर हत्या करने में प्रयुक्त हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने गुरुवार शाम चौथे आरोपी रघुनाथ सिंह राजपूत को आरोपियों को दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया। चारों को सिरोही जेल भेजा गया है।


