PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-शहर के पैवेलियन मैदान में मीणा बटालियन छावणी (1857) की ओर से बुधवार को मीणा समाज सिरोही, जालोर व पाली शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में तीनों जिलों के 76 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभागी खिलाड़ियों, मीणा समाज छावणी बड़ा मीणावास व छारा मीणावास कमेटी के सदस्यों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
पहले मैच में पालड़ी जोड़ ने धनापुरा टीम को हरा दिया। दूसरे मैच में केसरपुरा ने हिंगोला टीम को हराया। भंवर लाल मीणा, सोनाराम, रघुनाथ, जितेंद्र मीणा, रूपाराम मीणा, प्रकाश राज, दिनेश कुमार, शंकर लाल,मदन लाल मीणा, दलाराम, राजू मीणा व मुकेश मीणा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता 31 दिसंबर तक चलेगी।