
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-ग्राम केसरपुरा स्थित मीणा समाज की गौतम ऋषि धर्मशाला में गुरुवार को बैठक रखी गई। इसमें विश्व आदिवासी दिवस पर प्रस्तावित रैली की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें केसरपुरा के चंपालाल मीणा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया है। इनके अलावा नई कार्यकारिणी में नेनाराम मीणा, प्रकाश राज छावणी, ठाकुरजी मीणा जोगापुरा को उपाध्यक्ष, सोनाराम मीणा, भगा राम मीणा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शंकरलाल मोदी व रणजीत मीणा को सह उपाध्यक्ष, गणेश प्रताप छावणी, मदन लाल केसरपुरा, राजेन्द्र मीणा को कोषाध्यक्ष, रमेश कुमार सुमेरपुर, नरेश कुमार केसरपुरा को सह कोषाध्यक्ष, रूपाराम, गोपाल मीणा खेजड़िया को सचिव, हरीश कुमार दुजाणा को सह सचिव, भुबाराम रघुनाथपुरा, मोहन लाल बलवस मंत्री, गोविंद बागसीन, भवन मीणा, प्रमोद मीणा, रमेश मीणा आबूरोड को मोहन मीणा को सह मंत्री, छगन लाल चांदाना को मीडिया प्रभारी एवं दिनेश मीणा शिवगंज, रमेश पीराम बलवस, रमेश एस मीणा, जेठाराम, पुखराज, महेंद्र राणा, अनाराम राणा, अशोक मीणा व दिनेश पी मीणा को कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किया है। चुनाव होने के बाद निर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने आदिवासी दिवस पर प्रस्तावित रैली के आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि आदिवासी नि दिवस पर रैली का शुभारंभ गौतम ऋषि नि धर्मशाला केसरपुरा से किया जाएगा। इसके बाद रैली शिवगंज व सुमेरपुर के मुख्य मार्गों से होते हुए महाराजा मैदान में उनका समापन होगा। बैठक में रैली के लिए वाहनों की व्यवस्था, जलपान आदि विभिन्न व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया गया। आदिवासी दिवस पर रैली का आयोजन 9 अगस्त को नि किया जाएगा। अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष चंपालाल मीणा ने सभी का आभार जताया।


