PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज शहर के पुराना हाईवे पर स्थित टीबी अस्पताल के पुराने भवन के पास बेसहारा पशुओं की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे में घायल एक युवक को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं हादसे में घायल दूसरे युवक के परिजनों ने घायल को इलाज के लिए निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया।
नगर परिषद शिवगंज की लापरवाही के चलते वाहन सवार और राहगीर बेसहारा पशुओं के हमले का शिकार हो रहे हैं। शिवगंज पुराना हाईवे पर टीबी अस्पताल के पास श्रद्धालु चारा खरीदकर मुख्य सड़क पर ही फेंक रहे हैं। चारा बेचने वाले सुबह से शाम तक खड़े रहते हैं। वहीं शहर और इस मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालु चारा खरीदकर बेसहारा पशुओं के लिए सड़क के किनारे ही फेंक कर रवाना हो जाते हैं। इसी के चलते इस मार्ग से जा रहे दो वाहन सवार बेसहारा पशुओं की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। हादसे में भीमाना निवासी रूपाराम गरासिया गंभीर घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जबकि दूसरे घायल को उसके परिजन और मिलने वाले निजी वाहन से निजी अस्पताल लेकर गए।