
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-शिवगंज पुलिस थाने के पास शनिवार शाम सड़क पार कर रहे दो नाबालिग बच्चों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। ड्राइवर कार सहित मौके से फरार हो गया।
शिवगंज सीआई बाबूलाल ने बताया कि तहसील रोड शिवगंज निवासी राहुल पुत्र जेठाराम जोगी और उसका भाई विक्रम पुत्र सीताराम जोगी पानी पीने के लिए रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी पीछे से एक ब्रेजा जैसी कार की टक्कर से दोनों गंभीर घायल हुए। राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, विक्रम को रेफर किया गया है।
कार की टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम फरार कार ड्राइवर की तलाश में जुटी है। इसके लिए नाकाबंदी भी करवाई गई है।


