PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज कस्बे के केसरपुरा रोड पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार शिवगंज के केसरपुर के पास दोपहर करीब 1 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर ट्रेलर को भगाकर ले गया। वहीं, साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस 108 से शव को शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों से युवक की मौत की पुष्टि होने के बाद उसे अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया।
पुलिस ने मौके पर लोगों से पूछताछ कर मृतक के परिजनों की पहचान की। उन्होंने बताया गणेश नगर शिवगंज निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र भोपाल सिंह घर से साइकिल पर दोपहर करीब 12:30 बजे माइंस पर जाने के लिए रवाना हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास से गुजरने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को ढूंढना शुरू किया है ताकि घटनास्थल से फरार ट्रेलर का पता चल सके। पुलिस सिरोही और पाली दोनों ही क्षेत्र में नाकाबंदी करवा ट्रेलर की तलाश कर रही है।
आदरणीय रामपुरा सरपंच Kailash Garasiya ji Nana को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं 🎂❤️