PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज तहसील के कैलाशनगर में एक युवक ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही कैलाशनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर जावाल के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।
मृतक की पहचान चूरू जिले के हुडेरा गांव निवासी कुंदन कुमार पुत्र भंवरलाल मेघवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुंदन पिछले करीब 8 सालों से क्षेत्र में मकान निर्माण का काम करता था और कैलाशनगर गांव में किराए के मकान में रह रहा था।
घटना उस समय हुई जब कुंदन का साथी विजय कुमार घर लौटा तो उसने कमरे में कुंदन को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। वह घबराकर तुरंत घटना की सूचना कैलाशनगर थाना पुलिस को दी।
सूचना पर एसआई प्रेम सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाया। पुलिस ने मौका मुआयना कर पंचनामा तैयार किया और मृतक के परिजनों को सूचित किया।
पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
