PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
शिवगंज शनिधाम आश्रम के महंत खडेश्वरी राजनाथजी को मिली नई जिम्मेदारी , बनाया गोरखनाथ आश्रम टेकडी पुणे महाराष्ट्र के विशेषाधिकारी
गणेश चतुर्थी के अवसर पर महाराष्ट्र के गोरखनाथ आश्रम टेकडी पुणे स्थित आश्रम में श्री श्री 1008 रविनाथ जी के शिष्यगणो की आवश्यक बैठक गादीपति श्री कृष्ण नाथ जी की अध्यक्षता में एवं टेकडी आश्रम ट्रस्ट कमेटी के सानिध्य में खड़ेश्वरी योगी राजनाथ जी की उपस्थिति में हुई
टेकड़ी आश्रम ब्रह्मलीन रवीनाथजी समाधि के समक्ष गादीपति कृष्ण नाथ जी के द्वारा राजनाथ जी को टेकडी आश्रम के विशेषाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया और आश्रम के समस्त दस्तावेजों के साथ ही दक्षिणा देकर राजनाथ जी का बहुमान किया गया
टेकड़ी गादीपति कृष्णनाथ जी ने खड़ेश्वरी को विशेष जिम्मेदारी देते हुए कहा कि टेकड़ी समाधि स्थल पर श्री ब्रह्मलीन रवीनाथ जी का भव्य मंदिर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है
गोरखनाथ आश्रम टेकड़ी पुणे की मीटिंग में यह प्रस्ताव लिया गया कि टेकड़ी पर बाबा जी रविनाथजी का भव्यतम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ कर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम किया जाएगा
टेकड़ी आश्रम पुणे की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2027 में होने वाले साधु संतों की झुण्डी की सारी व्यवस्थाओं को संभालने की जिम्मेदारी भी राजनाथ जी को सुपूर्द की गई
टेकडी आश्रम पुणे की बैठक में बोलते हुए राजनाथ जी ने कहा कि अकेला व्यक्ति कुछ नहीं करता है। हमेशा एक कमेटी एवं संगठन काम करता है। और कमेटी संगठन के ऊपर भी गुरुदेव ब्रह्मलीन रविनाथ जी की इच्छा होती है, तो काम संपन्न होता है।
मीटिंग में बोलते हुए किशोर आडवाणी ने कहा कि पूरे भारत (महाराष्ट्र , गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा दिल्ली, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक) में स्थित रविनाथ जी के समस्त भक्तगण मिलकर योगी खडैश्वरी राजनाथजी का साथ देते हुए इस विशालतम कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया , वही मंदिर निर्माण कार्य सहित 2027 में होने वाले झुण्ड़ी कार्यक्रम में समस्त गुरु भक्तों एवं आमजन से सहयोग करने की अपील की गई
टेकड़ी पुणे की आवश्यक बैठक श्री कृष्ण नाथ जी की अध्यक्षता एवं राजनाथ जी की उपस्थिति में एवं टेकरी आश्रम ट्रस्ट कमेटी मंडल के पदाधिकारीयो के सानिध्य में हुई जिसमें मिश्रीनाथजी, किशोर आडवाणी, पुखराज जाखोड़ा , भैराराम चौधरी सहित कई भक्तगण उपस्थित रहे
महेश दास