PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-सिरोही जिले के शिवगंज शहर में रविवार शाम रंजिश के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक शेखर मारपीट कर अपहरण किया।
घटना में पहले स्कूटी पर जा रहे एक युवक के साथ 5 बदमाशों ने अंबिका चौक के निकट सुथारों का बास में रोककर लाठी सरियों से बाद में देवली रोड पर गंभीर हालत में उसे सड़क पर फेंककर भाग गए। युवक की अस्पताल लाते समय मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। खाड़ियावास निवासी शेखर पुत्र देवाराम कलावंत उम्र 19 वर्ष की भावेश पुत्र जोगाराम प्रजापत निवासी खाड़ियावास की किसी बात को लेकर साथियों से रंजिश थी। रविवार देर शाम सुथारों के बास में भावेश व उसके 4 अन्य साथियों ने रास्ता रोककर उसके साथ लाठी सरियों से मारपीट की।
मां ने पांच के खिलाफ दी रिपोर्ट
मृतक की मां रेखा देवी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भावेश सहित पांच के खिलाफ हत्या, अनुसूचित जाति जन जाति कष्ट निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा जिला अस्पताल पहुंचे तथा मृतक के परिवार से मिल संवेदना व्यक्त की। मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि मृतक बाजार गया हुआ था। भावेश, भरत, कैलाश, सचिन व अन्य साथियों ने मिलकर उसे रास्ते में पकड़कर मारपीट की और अपहरण कर ले गए