PALI SIROHI ONLINE
शिवगज-पूर्व पार्षद चित्तारा 20वी रामदेवरा पैदल यात्रा पर रवाना
शिवगंज -पूर्व पार्षद सोहन लाल चित्तारा लगातार वर्षो से रामदेवरा की पैदल यात्रा पर जाते है इस बार वह अपनी 20वी पैदल यात्रा पर पार्षद अशोक कुमावत व बाबू लाल तरुँगी, गोविन्द राम के साथ सोमवार को सुबह 5 बजे रवाना हुए l रामदेवजी के परम् भक्त सोहन लाल चितारा प्रति माह के शुक्ल पक्ष की दिवतिया तिथि को लगातार करीब 20 वर्षो से लगातार दर्शन करने जाते है l पूर्व पार्षद की 20 वी पैदल यात्रा पर जाने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीश परिहार व पूर्व महासचिव युवा कॉंग्रेस सिरोही जब्बर सिंह बेडा व पूर्व नगर अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस महेंद्र बिंदल ने बिरामी जाकर पूर्व पार्षद सोहन लाल चित्तारा, अशोक कुमावत सहित पुरे दल का साफा व माला पहना कर स्वागत किया l
इस अवसर पर प्रदेश सचिव हरीश परिहार ने कहा कि पूर्व पार्षद चित्तारा की यह यात्रा देश व प्रदेश की सुख शांति और खुशहाली की प्रदान करने वाली होंगी l
पूर्व महासचिव जब्बर सिंह बेडा ने पूर्व पार्षद चित्तारा सहित पुरे दल को यात्रा की शुभकामनायें दी और बाबा रामदेव जी से देश प्रदेश व विश्व मे सुख शांति व खुशहाली की प्रार्थना करने को कहा l
पूर्व नगर अध्यक्ष महेंद्र बिंदल ने पूर्व पार्षद सोहन लाल चित्तारा व पार्षद अशोक कुमावत सहित पुरे दल को यात्रा की शुभकामनायें देते हुए बाबा रामदेवजी से प्रार्थना की आप की यात्रा सुखमय सफल हो बाबा आपको शक्ति प्रदान करे
पूर्व पार्षद चित्तारा 20 वी पैदल यात्रा से भादरवा सुदी एकम 4 सितंबर को रामदेवरा पहुँचे गए और बीज को दर्शन कर अपनी यात्रा पूरी करेंगे l