
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज शहर में डेढ़ वर्ष पहले नकली सोना बेचकर ठगी कर लाखों की धोखाधड़ी मामले में शिवगंज पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से 3 दिन के लिए पुलिस डिमांड पर भेजा है। थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि शिवगंज के व्यापारी प्रवीण सिंह से 7 जनवरी 2024 को नकली सोने को असली बता आरोपी जगपाल सिंह व दो अन्य व्यक्तियों ने बेचकर उनके साथ ठगी कर 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।
जांच अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि नकली सोना बेचकर ठगी करने के मामले में जगपाल सिंह पुत्र महावीर सिंह राजपूत (22) निवासी बाला को जालोर जिले के आहोर क्षेत्र से दस्तयाब कर पुलिस थाने लाया गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी जगपाल सिंह को 3 दिन के लिए रिमांड पर रखने का आदेश दिया है। बुधवार को रिमांड की अवधि पूर्ण होने पर उन्हें फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा। धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों तरूपाल सिंह व धर्मेंद्र सिंह को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।