PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज तहसील से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में एक माह तक कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार शनिवार को शिवगंज पहुंचा। परिवार ने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा से मुलाकात कर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार सिरोही के सरदलपुरा निवासी बावरिया परिवार मजदूरी के लिए चेन्नई गया था। वे अपनी नाबालिग बेटी को अपने वृद्ध माता-पिता की देखभाल के लिए उनके पास छोड़कर गए थे।
पीड़ित परिवार ने लोढ़ा को बताया कि बीते माह 22 सितंबर को गोपाल पुत्र अणदा पुत्र शंकरलाल और उसकी पत्नी चम्पा ने मिलकर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। उन्हें वैताराम पुत्र वीराजी निवासी सादड़ी, हाल कोलकाता से फोन पर सूचना मिली है कि लड़की फिलहाल बिहार के किशनगंज में है।
नाबालिग बेटी के गायब होने पर उसके नाना ने सिरोही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस से कोई सहायता नहीं मिली है। उन्होंने पूर्व विधायक से मामले में न्याय दिलाने का आग्रह किया।
लोढ़ा ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान से मोबाइल पर बात की। एसपी ने लोढ़ा को बताया कि नाबालिग लड़की की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है और उसे फिलहाल कोलकाता क्षेत्र में चिह्नित किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पुलिस दल भेजकर नाबालिग को बरामद किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
