PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज | माली समाज शिवगंज की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को कांबेश्वर महादेव मंदिर काना कोलर में हुआ। समारोह में कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को समाज हितार्थ में सेवा और समर्पण भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
समारोह का शुभारंभ भक्त लिखमीदासजी महाराज की तस्वीर समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद तत्पश्चात अध्यक्ष शंकरलाल परिहार, उपाध्यक्ष अमृतलाल टांक, छोगाराम भाटी, मंत्री मोहनलाल गहलोत व नरेंद्र परिहार, कोषाध्यक्ष दिलीप टांक व गणेशराम भाटी, सलाहकार नारायणलाल परिहार, बाबूलाल गहलोत, मांगीलाल गहलोत, मांगीलाल टांक, शंकरलाल सुंदेशा परिहार, प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार गहलोत, प्रकाशकुमार परिहार समेत सभी कार्यकारिणी सदस्यों को समाज हितार्थ में सेवा और समर्पण भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई गई। समाज के लोगों ने सभी का पदाधिकारियों व सदस्यों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में ओमप्रकाश परिहार, धनराज गहलोत, नवयुक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार परिहार, मदन लाल, सुरेश कुमार, अल्पेश कुमार, अर्जुन गहलोत सहित आदि उपस्थित रहे