PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
CA फ़ाइनल मे शिवगंज के लवेश अग्रवाल ने पहली बार किया एग्जाम पास, बोला -टेंशन फ्री रहने के लिए क्रिकेट खेलता था l
शिवगंज -देशभर के युवाओं का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) नवंबर परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 11,253 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
शिवगंज के रहने वाले लवेश अग्रवाल ने पहले ही प्रयास में सीए फाइनल पास किया। लवेश ने बताया- कभी पढ़ाई को बोझ नहीं समझा और न कभी डिप्रेशन में आए। जब भी खुद को रिफ्रेश करना होता था तो अच्छी मूवी देख लेता था, क्रिकेट खेल लेता था। कई बार दोस्तों के साथ बाहर चले जाता था और इसका काफी फायदा मिला।
लवेश ने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा मॉडर्न डिफेन्स स्कूल शिवगंज में हुई।
रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करता था। जिसका नतीजा यह रहा कि पहले ही प्रयास में सीए फाइनल पास कर लिया।
लवेश को सफलता पर नरेंद्र परिहार, जब्बर सिंह, सुमेर सिंह, सुरेश कच्छवा ने बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी l
दुःखद विज्ञापन