PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में स्वीकृत शिवगंज खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र लिखकर स्टेडियम के निर्माण कार्य को शुरू करने का आग्रह किया हैं। राज्य सरकार ने सिरोही जिला कलक्टर के द्वारा भेजे गए 7 अप्रैल 2023 के प्रस्ताव पर 30 सितम्बर 2023 को गांव चांदाना में 18 बीघा भूमि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजे पत्र में लिखा हैं कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष में शिवगंज में खेल स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके लिए जिला खेल अधिकारी सिरोही ने कलेक्टर सिरोही को लिखे अपने पत्र कमांक जि.खे.प्र. केन्द्र / सिरोही /2021-22/810 के जरिए कलेक्टर सिरोही से भूमि की शिवगंज खेल स्टेडियम के निर्माण हेतु मांग की थी जिस पर जिला कलेक्टर सिरोही ने प्रस्ताव का परीक्षण कर राज्य सरकार को खेल स्टेडियम शिवगंज के निर्माण के लिए शिवगंज तहसील के ग्राम-चादांना में खसरा नम्बर 108 किस्म चारागाह कुल रकबा 12.7071 हैक्टेयर मे से 3 हैक्टेयर भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव अपने पत्र कमांक 1445 दिनांक 7/4/2023 के जरिए प्रेषित किया।
राजस्व विभाग के उपसचिव M.D. रत्नु ने अपने पत्र कमांक प.6 (101) राज-3/2023 दिनांक 30/09/2023 के जरिए इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी थी। इसके 5 अक्टुम्बर 2023 को राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई जिसके बाद उक्त आदेश की पालना में लगातार विलम्ब किया गया और अभी 19 जून 2024 को जिला कलेक्टर सिरोही ने अपने पत्र कमांक / प. 12 (3) (7) राजस्व / 2023-00305 / के जरिए भूमि आवंटित की हैं। जिला कलेक्टर की आदेश की पालना में अभी 24 जुलाई को जिला खेल अधिकारी सिरोही ने मौके पर 18 बीघा भूमि का कब्जा प्राप्त किया है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने उक्त भूमि का कब्जा प्राप्त कर खेल विभाग के उपसचिव को अपने पत्र के जरिए शिवगंज में खेल स्टेडियम निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित करने हेतु अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया हैं। लोढ़ा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि खेल स्टेडियम निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित कर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की।
लोढ़ा ने बताया कि शिवगंज सिरोही जिले का एक प्रमुख व्यवसायिक कस्बा हैं। यहां अन्य शिक्षण संस्थाओं के अलावा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय व ITI भी संचालित है। छात्रों एवं युवाओं के लिए स्टेडियम का निर्माण अत्यन्त उपयोगी कार्य होगा। शिवगंज नगर एवं तहसील में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव दोनों में ही भाजपा प्रत्याशी आगे रहे है। उन्होंने राजस्थान सरकार के बजट 2023-24 में स्वीकृत शिवगंज खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करवाकर सिरोही के विकास में भागीदारी निभाने का आग्रह किया।