
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज. काबेश्वर महादेव मंदिर। वन विभाग की उप वन संरक्षक ने शिवगंज उपखंड अधिकारी को भेजा पत्र उपखंड अधिकारी ने कहा वन विभाग ही करेगा कार्रवाई, हम कानून व्यवस्था के लिए पुलिस इमदाद व सहयोग देने को तैयार शिवगंज ञ्च . सिरोही, पाली व जालोर जिले में निवास करने वाले लाखों की संया में श्रद्धालुओं के आराध्य देव काबेश्वर महादेव मंदिर तीर्थ पर विभिन्न समाजों की ओर से बनाई गई धर्मशालाओं के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है। सहायक वन संरक्षक न्यायालय ने इसे वन भूमि बताते हुए इन धर्मशालाओं को अतिक्रमण मानते हुए बेदखली के आदेश दिए हैं। मामले को लेकर अतिरिक्त कलक्टर न्यायालय की ओर से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी होने के बाद अब उप वन संरक्षक मृदुला सिंह ने उपखंड अधिकारी को 19 अतिक्रमणों को मौके से बेदखल करने के लिए पत्र लिखा है।
अरावली की पहाड़ियों में स्थित काबेश्वर महादेव मंदिर तीर्थ में अधिकांश भूमि वन विभाग की है। यहां हर वर्ष श्रद्धालुओं के आगमन एवं समय-समय पर विभिन्न समाजों की ओर से होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए अधिकांश समाजों की ओर से धर्मशालाओं का निर्माण किया हुआ है, लेकिन वन विभाग का कहना है कि काबेश्वर महादेव की मुय धर्मशाला को छोड़ दें, तो करीब 19 धर्मशालाएं वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई हुई हैं।
इस मामले को लेकर न्यायालय सहायक वन संरक्षक, सिरोही की ओर से प्रकरण संया 01/2017 से 19/2017 कुल 19 प्रकरणों में दिनांक 20 दिसंबर 2017 को बेदखली का आदेश पारित किया हुआ है। साथ ही एडीएम ने भी अपील संया 22/2018 में 28 मार्च, 2018 को अतिक्रमियों को मौके से बेदखल करने के आदेश पारित किए
इस मामले को लेकर उप वन संरक्षक सिरोही मृदुलासिंह ने 11 अप्रेल 2025 को उपखंड अधिकारी शिवगंज को पत्र भेजकर बताया कि रेंज सिरोही के अधीन कानाकोलर वन खण्ड में 19 अतिक्रमियों की ओर से अतिक्रमण कर पक्के मकान, विद्युत कनेक्शन एवं पानी कनेक्शन लिए हुए हैं।
न्यायालय सहायक वन संरक्षक, सिरोही की ओर से भी बेदखली का आदेश पारित किया हुआ है तथा साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर, सिरोही में की गई अपील के बाद अतिक्रमियों को मौके से बेदखल करने के आदेश पारित किए जा चुके है। पत्र में बताया कि एडीएम ने इस कार्यालय को अवगत कराया है कि अतिक्रमण को हटाने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी ही मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त है। उप वन संरक्षक ने उपखंड अधिकारी को क्षेत्रीय वन अधिकारी, सिरोही से आपसी सामंजस्य स्थापित कर एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर पुलिस जाब्ता के साथ उक्त अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा है।
इनका कहना
इस मामले में वन विभाग ही अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकृत है। वन विभाग यदि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करता है, तो उपखंड प्रशासन कार्रवाई के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस इमदाद उपलब्ध करवा सकता है। नीरज मिश्र, उपखंड अधिकारी शिवगंज


