PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-वेरा जेतपुरा में एक युवक ने पेड़ पर गुलबंद से फंदा लगा आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा।
पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि वेरा जेतपुरा निवासी प्रतापराम (27) पुत्र आयाराम, कृषि कुएं पर रहता था। उसने खेत पर पेड़ से गुलबंद बांधकर गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। मृतक के बड़े भाई श्रवण कुमार ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई प्रतापराम कृषि कुएं के पास बने कमरे में अकेला रहता था। शादी नहीं हुई थी। बुधवार सुबह मां लूंगी देवी जब पशुओं को चारा डालने खेत पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि प्रतापराम पेड़ पर लटक रहा है। बाद में परिवार सदस्यों को बताया। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव पेड़ से उतारा। घटना स्थल का पंचनामा बनाया। शव को शिवगंज लाया गया, जहां जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। प्रतापराम के आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं लग पाया है।
