PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
शिवगंज-जवाई नदी में पानी के तेज वेग में बहा बाइक सवार, ट्रक चालक ने बचाया।
सुमेरपुर से शिवगंज की ओर आ रहा था बाइक सवार, मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों ही बाइक सवारों को सुरक्षित निकाला बाहर, पानी के तेज वेग के साथ बाइक चालक बहने लगा था नदी में, एक ट्रक चालक ने रस्सी डालकर बचाया बाइक चालक को, बीते लंबे समय से शुरू है जवाई नदी में पानी का बहाव, मौके पर लगी लोगों की भीड़ जिससे पुराने राजमार्ग पर लगा लंबा जाम, मुख्य पुलिया पर निर्माण कार्य है शुरू, जिसके कारण वाहन चालकों को हो रही खासी परेशानी, जवाई नदी किनारे पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की,
वीडियो