PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
सिरोही-गोपेश्वर महादेव मंदिर मे चोरी का पर्दाफाश कर वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के सुपरविजन में पुष्पेद्र वर्मा वृताधिकारी वृत्त शिवगंज के निर्देशन में बाबुलाल राणा थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज के द्वारा गठीत स्पेशल टीम द्वारा दिनांक 25.09.2024 को गोपेश्वर महादेव मन्दिर बडगांव में हुयी चोरी का पर्दाफाश कर वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 26.09.2024 को प्रार्थी श्री देवीसिंह पुत्र तखतसिंह जाति राजपुत उम्र 70 साल पेशा खेती निवासी बडगांव पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि कि कल दिनांक 25-09-2024 को दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर श्री गोपेश्वर महादेव मन्दिर, देवली रोड बडगांव में दिन दहाडे पांच चोरो ने मन्दिर में प्रवेश कर मन्दिर का त्रिशूल, दान पात्र, घण्टीया अन्य तांबा पीतल का पूजा में काम आने वाला सामान चुराकर ले गये और पूरी वारदात का सी.सी.टी.वी. केमरा में उनकी चोरी करने की वारदात फोटो कैद हुई। गोपेश्वर महादेव मन्दिर प्राचीन शिव मंदिर हैं धार्मिक आस्था का केन्द्र हैं चोरो द्वारा दिन दहाडे ऐसी वारदात करना यानि उनको बिल्कुल भय नहीं हैं आप फुटेज के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करवाकर चोरो को शीघ्र गिरफ्तार करने की कार्यवाही करावे, क्योंकि पहले भी कई बार मन्दिर में चोरीयां हुई उसका भी आज दिन तक खुलासा नहीं हुआ तुरन्त कार्यवाही करावे जिससे भक्तो को जो भय का वातावरण हुआ कि दिन में भी ऐसा काम होता हैं लोग दर्शन करने से भी डरेंगे क्या पता कब क्या हो जाये। श्रीमानजी से निवेदन हैं कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र कार्यवाही करावे व दरियाफत पर बताया कि दिनांक 25.09.2024 को दिन में अज्ञात चोरो द्वारा त्रिशुल घंटिया वगैरा चोरी कर ले गये है
प्रकरण की घटना को गंभीरता से लेते हुये हुये पुलिस थाना शिवगंज की टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरो व अन्य तकनिकी संसाधनो का उपयोग करते हुये उक्त चोरी का पर्दाफाश करते हुये घटना में संलिप्त 01. प्रेमनाथ पुत्र ढालनाथ जाति नाथ कालबैलिया उम्र 22 साल निवासी नेहरूनगर पालडी जोड पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली हाल भटटानगर आखरीया चौक शिवगंज पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही 02. पप्पुनाथ पुत्र पोपटनाथ जाति नाथ कालबेलिया उम्र 30 निवासी आमलिया पुलिस थाना नाणा हाल झुपड पटटी मण्डी के पास सुमेरपुर जिला पाली को प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है व वांछित दो अभियुक्त 01. महेन्दकुमार पुत्र देवाराम जाति नाथ कालबेलिया उम्र 24 निवासी खारा फली बंसतगढ पुलिस थाना पिण्डवाडा हाल झुपड पटटी मण्डी के पास सुमेरपुर जिला पाली 02. प्रवीणकुमार उर्फ किरणकुमार पुत्र लालाराम जाति कालबैलिया उम्र 24 निवासी कानपुरा रोड पुराडा पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली को गिरफतार कर चोरी गया हुआ माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. महेन्दकुमार पुत्र देवाराम जाति नाथ कालबेलिया उम्र 24 निवासी खारा फली बंसतगढ पुलिस थाना पिण्डवाडा हाल झुपड पटटी मण्डी के पास सुमेरपुर जिला पाली
02. प्रवीणकुमार उर्फ किरणकुमार पुत्र लालाराम जाति कालबेलिया उम्र 24 निवासी कानपुरा रोड पुराडा पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली
पुलिस टीमः-
01. बाबुलाल राणा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज
02. मनोहरसिंह हैडकानि. 762 पुलिस थाना शिवगंज
03. टेकाराम कानि 127 पुलिस थाना शिवगंज
04. गणपत दान कानि 136 पुलिस थाना शिवगंज.
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*