PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज शहर से 5 किमी दूर बड़गांव-देवली सड़क पर जवाई नदी किनारे स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को चोरों ने मंदिर में दिन दहाड़े प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नागरिकों ने बताया कि गोपेश्वर महादेव मंदिर में 25 सितंबर दोपहर 1 बजे चार-पांच युवक मंदिर के दरवाजे पर लगे ताले तोड़कर अंदर प्रवेश कर नगदी व अन्य सामान चुरा ले गए।
मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसमें भी चोरी वारदात के लिए मंदिर में घुसे बदमाश त्रिशूल को तोड़ने का प्रयास करते हुए एवं चोरी वारदात को अंजाम देते हुए के फुटेज मिले हैं। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों एवं नागरिकों ने बताया कि इसके पहले भी गोपेश्वर महादेव मंदिर में तीन-चार बार चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। मंदिर ट्रस्ट की सदस्यों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हुए बदमाशों की शीघ्र तलाश करने एवं लगातार मंदिर में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगवाने की मांग की।