
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज | पुलिस ने शहर के छीपावास बाजार स्थित सोना-चांदी आभूषणों की दुकान से सोना चुराने के आरोपी युक्क को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चुराया सोना बरामद किया। शेष सोने की बरामदगी व चोरी की अन्य वारदातों में शामिल होने की आशंका की जांच कर रहे हैं।
पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि 24 मई को जोधपुर निवासी हाल छीपावास शिवगंज के त्रिवेंद्र सोनी पुत्र संपतलाल सोनी ने थाने में दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि उनकी छीपावास शिवगंज में सोने-चांदी के जेवरात की दुकान है। दुकान पर मुरलीधर सोनी पुत्र गिरीराज सोनी निवासी बीकानेर हाल जयपुर नौकरी करता है। 21 मई को किसी काम से जोधपुर गया
था। वापस आया तो पता चला नौकर मुरलीधर सोनी दुकान से 120 ग्राम सोना चुरा भाग गया है। रिपोर्ट पर 24 मई को मामला दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक ताराराम को सुपुर्द की। जांच अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान 11 जून को आरोपी मुरलीधर उर्फ मुरली सोनी पुत्र गिरीराज सोनी (उम्र 35) निवासी दरगड़ो का मोहल्ला बीकानेर, हाल विकास नगर उदगीर, जिला लातूर जलकोट महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चुराए 120 ग्राम सोने में से 93.420 ग्राम सोना बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी को लातूर के उदगीर न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर प्राप्त कर थाने लाया। आरोपी के कब्जे से बरामद किए सोने की कीमत 9 लाख 30 हजार रुपए हैं। गिरफ्तार किए आरोपी मुरलीधर को पुनः एसीजेएम न्यायालय शिवगंज में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया


