PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-पंचायत समिति शिवगंज की 15 ग्राम पंचायतों के 23 गांवों में गोचर भूमि पर 1700 अतिक्रमण किए हैं, जिन्हें हटाने के लिए लोकायुक्त के निर्देश पर तहसील प्रशासन की ओर से संबंधित अतिक्रमियों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शिवगंज तहसील क्षेत्र में आधे से अधिक व्यक्तियों को नोटिस जारी कर दिए है, कैलाशनगर उप तहसील क्षेत्र में नोटिस जारी की कार्रवाई चल रही है।
शिवगंज तहसीलदार आशुराम राणा ने बताया कि पूर्व में तहसील क्षेत्र के इन गांवों में गोचर भूमि पर अतिक्रमण होने की प्राप्त हुई शिकायत पर प्रशासन ने जांच करवाई थी। इसमें 15 पंचायतों के 23 गांवों में करीब 1700 लोगों के अतिक्रमण होना पाया। गौरतलब है कि क्षेत्र के नागरिकों ने लोकायुक्त में शिकायत कर गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस पर लोकायुक्त ने हाल ही स्थानीय प्रशासन को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। इसे लेकर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तहसील क्षेत्र के 23 गांवों के करीब 1700 परिवारों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू की। इसे लेकर अतिक्रमियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसमें अधिकांश पशुपालक व किसान परिवार के लोग होने बताए हैं। तहसील व उप तहसील प्रशासन ने अभी तक नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश पर तहसील क्षेत्र की 15 पंचायतों में गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण की लोकायुक्त में शिकायत की थी। इसके आधार पर परिवारों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
