PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही शिवगंज के हीरागरवाड़ी में दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
शिवगंज थाना अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि हीरागरवाड़ी निवासी श्रवण कुमार और विशाल सिंह दोस्त हैं। उनके बीच किसी बात को लेकर बातचीत के दौरान अचानक बहस शुरू हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया।
चाकूबाजी की इस वारदात में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रवण कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
सिरोही ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद, श्रवण की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे आगे के इलाज के लिए पालनपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया। परिजनों के अनुसार, पालनपुर में उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
यह भी पढे

