
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-केबल चोरी गैंग का पर्दाफाश कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार जिला सिरोही, पाली व जालोर की करीब 45 चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा।
घटना विवरणः-दिनांक 13.06.2025 को प्रार्थी नितिन कुमार सहायक अभियन्ता जन स्वा. अभि. विभाग उपखण्ड शिवगंज के द्वारा थाना पर रिपोर्ट पेश की कि ग्राम गोडाना तथा ध्रुबाणा में स्थित विभागीय नलकूपों पर लगी केबल को अज्ञात चोर काट कर चुराकर ले गये है साथ ही वालाराम पुत्र धनाजी देवासी निवासी ध्रुबाणा के द्वारा भी रिपोर्ट दी कि दिनांक 12.06.2025 को रात्रि में उसके कृषि कुए से अज्ञात चोर केबल काटकर ले गये है जिस पर प्रकरण संख्या 124 दिनांक 13.06.2025 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रेमसिंह स.उ.नि. के जिम्मे किया गया।पुलिस कार्यवाहीःअनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में, प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत शिवगंज के निकटतम सुपरविजन में एव बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये वारदात में शरीक अज्ञात अभियुक्तगण हितेश कुमार पुत्र शंकरलाल जाति भील उम्र 22 साल निवासी चामुण्डेरी पुलिस थाना नाना जिला पाली, अर्जुन कुमार पुत्र गुजराराम जाति गमेती उम्र 19 साल निवासी पंचदेवल थाना स्वरूपगंज जिला सिरोही तथा गोपाल कुमार पुत्र नवाराम जाति कालबेलिया उम्र 21 साल निवासी चामुण्डेरी थाना नाना जिला पाली को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार किया जाकर गहनता से पुछताछ की गई तो अभियुक्तगणों के द्वारा जिला सिरोही पाली व जालोर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में केबल चोरी व नकबजनी की करीब 45 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया है जिनका विवरण निम्न प्रकार है:-
जिला सिरोहीः-
पुलिस थाना सिरोही सदर
- रिक्को एरिया सिरोही में केबल चोरी
- अम्बिका होटल के सामने झाडियो में स्थित बोरवेल से केबल चोरी
- गोयली मे कृषि कुँए से केबल चोरी
- बलवंतगढ मे शराब की दूकान में चोरी
- रामपुरा में स्कूल के पास कृषि कुँए से केबल चोरी
- पाडीव के पास एक गांव में बन्द मकान में नकबजनी
- रामपुरा गांव के पास स्थित सरडा तेड क्षेत्र में बोरवेल से केबल चोरी
- रिक्को एरिया सिरोही में शराब की दूकान में चोरी
पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
- रामझरोखा के पास से बोरवेल की केबल चोरी
- बाबा रामदेव होटल के पिछे बोरवेल से केबल चोरी
पुलिस थाना पालडी एम
- गोतम ऋषि महादेव मंदिर के पास स्थित रेबारियो के कुँए से केबल चोरी
- सनपुरा से बिजली की डीपी चोरी
- उथमण में कृषि कुंए से केबल चोरी
- पालडी एम में कृषि कुँए से केबल चोरी
- मोरली में कृषि कुँए से केबल चोरी
- डुंगरजी भागली में कृषि कुँए से केबल चोरी
- बागसीन में कृषि कुँए से केबल चोरी
- ग्राम सुपरणा में कृषि कुँए से केबल चोरी
पुलिस थाना बरलूट
- उड में कृषि कुँए से केबल चोरी
- जावाल में शमशान के पास बोरवेल से केबल चोरी
- जावाल में नदी में स्थित बोरवेल से केबल चोरी
- जावाल व भूतगांव के मध्य स्थित एक कृषि कुँए से केबल चोरी
- बरलूट से आगे एक शराब की दूकान में चोरी
पुलिस थाना कैलाश नगर
- ग्राम वाण में कृषि कुँए पर बन्द मकान में नकबजनी
जिला पाली:-
पुलिस थाना नाणा
- चामुण्डेरी के पास पटेल कृषि फार्म से केबल चोरी
- वेलार मे जलेरी माँता मंदिर के पास बोरवेल से केबल चोरी
- चामुण्डेरी में राजपूतो के कृषि कुंए से केबल चोरी
- चामुण्डेरी में रेबारियो के कृषि कुँए से केबल चोरी
- चामुण्डेरी में कसनाराम रेबारी की तीन बकरिया चोरी
- ग्राम भन्दर के पास नदी में से करीब 06 बोरवेल की केबल चोरी
- भीमाना में राजपूतो के कृषि कुँए से केबल चोरी
- चामुण्डेरी से वेलार जाने वाले रास्ते पर स्थित राजबायोसा मंदिर में चोरी
- भीमाना के पास एक कृषि कुँए से केबल चोरी
पुलिस थाना सुमेरपुर
- ग्राम कानपुरा में कृषि कुँए से केबल चोरी
- ग्राम पालडी जोड में कृषि कुँए से केबल चोरी
- बिसलपुर में ईंट भट्टे से केबल चोरी
- बिसलपुर में मामाजी के थान से दान पात्र चोरी
पुलिस थाना फालना
- फालना में हिरागरो के कृषि कुँए से केबल चोरी
रेलवे जिला पाली
- कोठार रेल्वे स्टेशन से केबल चोरी
- जवाई बांध रेल्वे स्टेशन से केबल चोरी
जिला जालोर- पुलिस थाना जसवंतपुरा
1 सुन्धा मॉताजी मंदिर के पास स्थित एक गांव में तीन मकानो में नकबजनी
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
- हितेश कुमार पुत्र शंकरलाल जाति भील उम्र 22 साल निवासी चामुण्डेरी पुलिस थाना नाना जिला पाली।
- अर्जुन कुमार पुत्र गुजराराम जाति गमेती उम्र 19 साल निवासी पंचदेवल थाना स्वरूपगंज जिला सिरोही।
- गोपाल कुमार पुत्र नवाराम जाति कालबेलिया उम्र 21 साल निवासी चामुण्डेरी थाना नाना जिला पाली।
पुलिस टीमः-
1.बाबूलाल राणा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज।
- प्रेमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना शिवगंज।
- राजेन्द्रसिंह कानि. 424, पुलिस थाना शिवगंज।
- रतनलाल कानि. 1078, पुलिस थाना शिवगंज।
- नारायणसिंह चालक कानि. 33, पुलिस थाना शिवगंज