PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज शहर में आदर्श नगर सड़क के नुक्कड़ पर गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक पर आए तीन बदमाशों ने पैदल जा रही महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। महिला के साथ बच्चा व पड़ोस की एक ओर महिला साथ थी। वारदात से दोनों महिलाएं व बच्चा चिल्लाए, लेकिन बाइक सवार बदमाश भाग गए।
सीआई बाबूलाल राणा ने बताया कि नेहरू नगर मोहल्ला निवासी कंचन देवी (55) पत्नी फुटर मल सोनी दोपहर 12 बजे बच्चे व पड़ोसी महिला के साथ घर से पैदल बहन से मिलने कॉलेज सड़क की ओर जा रही थीं। नुक्कड़ पर दोपहर 12.15 बजे पीछे से पल्सर बाइक पर तीन युवक आए और थोड़े आगे जाकर बाइक रोकी। एक युवक ने नीचे उतर कर कंचन देवी के गले में पहनी डेढ़ तोले की सोने की चेन खींची और बाइक पर बैठकर तीन युवक केसरपुरा सड़क से होकर भाग गए।
पीड़ित महिला व उनकी साथी महिला व बच्चा चिल्लाए तो मोहल्ले के दो युवकों ने बाइक से केसरपुरा तक उनका पीछा किया, लेकिन बदमाशों के भाग जाने से लौट आए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले, वारदात नजर आई
पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास मकानों, दुकानों पर सड़क की ओर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, इनमें चेन लूटने वाले बाइक पर आए तीनों बदमाश वारदात के बाद भागते नजर आ रहे हैं। फुटेज आधार पर पुलिस ने लुटेरों की तलाश प्रारंभ कर दी। सीआई राणा ने विभागीय उच्च अधिकारियों को जानकारी देकर नाकेबंदी भी करवाई गई, देर शाम तक लुटेरों का पता नहीं चला। बदमाशों ने मुंह पर बांध रखा था कपड़ा पीड़िता कंचन देवी ने बताया आदर्श नगर सड़क की नुक्कड़ के पास बाइक पर तीन युवक आए। उनके मुंह पर कपड़ा बंधा था।