
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में मानसून की एंट्री के बाद से लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को जगह-जगह बारिश हुई। मौसम सुहाना रहा। शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटों में सबसे ज्यादा शिवगंज क्षेत्र में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई।
सिरोही और पिंडवाड़ा में 20-20 एमएम बारिश हुई। जिलेभर में गुरुवार रात 11 बजे से आधे घंटे तेज बारिश हुई और इसके बाद शुक्रवार सुबह सिरोही समेत जिलेभर में जगह-जगह बारिश हुई और पूरे दिन बादल छाए रहे। बारिश और बादलों के कारण यहां का मौसम सुहाना बना हुआ है। शुक्रवार को सिरोही का अधिकतम तापमान भी 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रात का तापमान 17.4 डिग्री पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। ऐसे में रात में लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा। बारिश के दौरान शहर की सड़कों और गलियों में भी पानी बहने लगा तथा निचले इलाकों में पानी का भराव हुआ। जगह 24 घंटों में अब तक (आबूरोड 3.0 18.0 {माउंट आबू 0.044.0 {रेवदर 1.0 39.8 {सिरोही 20.0 54.0 {पिंडवाड़ा 20.0 35.0 {शिवगंज 40.0 64.0 {देलदर 0.0 3.0 नोट


